पटना में धुएं से दम घुटने पर बच्चों की दर्दनाक मौत, महिला समेत चार बेहोश, भर्ती
पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में गुरुवार की देर रात अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, परिवार के महिला समेत चार लोग बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जनता रोड स्थित पुराने मकान के एक कमरे में अमर कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। अमर की पत्नी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जला दिया था। कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद थी। गैस निकलने की जगह नहीं थी। अलाव का धुआं कमरे में फैल गया। इससे अमर, उसकी पत्नी प्रीति कुमारी, बेटा साहिल कुमार और बेटी सुहानी कुमारी का दम घुटने लगा। अमर चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। फिर दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को भी दी। मौके पर स्थानीय पुलिस भी आई और तुरंत गाड़ी पर लादकर स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुहानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति-पत्नी और बेटे की हालत अभी खतरे से बाहर है। सबका इलाज चल रहा है। गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दम घुटने के कारणों की जांच की जा रही है।