December 27, 2024

पटना में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

पटना, अजीत। गौरीचक थाना के कंसारी गांव स्थित दरधा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकल गया। बच्चों का शव नदी से बाहर निकलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मौके पर बुलाकर सहयोग राशि दिलवाई। देर रात उनकी लाश दरधा नदी से उपलाया हुआ बरामद किया गया। बच्चो के शव मिलते ही पूरे गांव में अफरा  तफरी का माहौल हो गया रोने पीटने की आवाज से पूरे गांव में मातम पसरा रहा। गुरुवार की सुबह-सुबह गांव के आसपास के हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और हो हंगामा करते हुए प्रशासन से दोनों बच्चों के परिवारों को मुआवजा की मांग करने लगे। हो हंगामा की खबर सुनकर मौके पर गोली चल थाना पुलिस पहुंचे और लोगों को शांत कराया। वहीं दो बच्चों के डूब कर हुई मौत के बाद मौके पर राजद के प्रदेश सचिव और द्वारिक पासवान पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचे और मृतक के परिवारों को तत्काल 20-20 हजार रुपए बतौर मुआवजा उपलब्ध कराया। वहीं बच्चों के डूब कर मरने की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार वालों को सांत्वना दिया। विधायक ने आश्वासन दिया है कि सरकार के नियम अनुसार चार-चार लाख रुपया के मुआवजा भी दिलाया जाएगा। गाँव वालों के मुताबिक जनार्दन बिन्द का बेटा रजनीश कुमार उम्र 14 साल और भोली बिन्द का बेटा सूरज कुमार उम्र 11 साल दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। गांव के लोगों ने बताया कि बुधवार को परिवार के लोग प्याज के खेतों में काम करने गए थे। इधर दोनों बच्चे परिवार वालों से छुप कर दरधा नदी में नहाने चले गए जहां उनकी डूबकर मौत हो गई।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed