February 5, 2025

नवादा : तालाब में डूबने से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल

नवादा। बिहार के नवादा में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। बता दे की पिता-पुत्र की मौत के बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया है। वही यह पूरी घटना रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव की है। मृतकों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी सर्जन राजवंशी व उसके डेढ़ वर्षीय बेटे सुबिल कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सर्जन राजवंशी अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को गोद में लेकर तालाब के किनारे बैठा था, तभी अचानक उसे चक्कर आ गया व दोनों पिता-पुत्र तालाब में जा गिरे। वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वही इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जबतक दोनों बाप-बेटा को तालाब से बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही उधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

You may have missed