सीतामढ़ी में बस और टेंपो की टक्कर से दर्दनाक हादसा; तीन की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में दिल्ली पब्लिक स्कूल की गाड़ी से तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना शनिवार के सुबह की है। सीतामढ़ी से सोनबरसा की तरफ जा रहे ऑटो में सवार लोगों को डीपीएस स्कूल की छात्रों से लदी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ऑटो में छह लोग सवार थे जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं ड्राइवर समेत तीन अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन डीपीएस स्कूल की बस आती है और काफी तेजी में रहती है। कई बार स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को भी समझाया था। बावजूद इस तरह की घटना हुई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रों से लदी बस सोनबरसा की तरफ से डीपीएस स्कूल लगमा जा रही थी। वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से ऑटो सवारी लेकर सोनबरसा जा रहा था। धर्मपुर चौक के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा कि डीपीएस स्कूल के बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए ओवरटेक कि था, जिसके कारण हादसा हुआ है। घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो चुका है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। फिलहाल बताया जा रहा है कि सभी मृतक नेपाल के रहने वाले हैं, जिसके कारण पहचान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जख्मियों में ऑटो सवार युवक शिवराजपुर मलंगवा का रहने वाला है। ऑटो चालक सोनबरसा में बाजार का रहने वाला है। तीसरे की स्थिति काफी गंभीर है जो बेहोशी की हालत में है।