कटिहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, कालाबाजारी के लिए ट्रेन से लाया जा रहा था
कटिहार । जिले के रेलवे स्टेशन से देर रात बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त की गई। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से 226 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया। इस दौरान सिलेंडर ले जा रहे लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मौके पर मौजूद डीएसपी और एसडीएम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि यह कालाबाजारी का मामला है। कोई व्यवसायी इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को ट्रेन से ला रहा था। कागजात नहीं होने से वे ऑक्सीजन सिलेंडर छोड़कर भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
कटिहार के एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि कुल 226 ऑक्सीजन छह किलो का है। जिसे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से बरामद किया गया है। इन सिलेंडरों को लोकमान्य तिलक स्टेशन से कटिहार लाया गया है। इसके दावेदार अब तक सामने नहीं आए हैं। इस सिलेंडर को किसने मंगवाया इसकी जांच के लिए रेलवे के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। किसी सरकारी अस्पतालों के ने इसे नहीं मंगवाया है। इन सिलेंडरों को लेने के लिए अब तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।