February 6, 2025

गाड़ियों की ओभर टेकिंग, पुलिस प्रशासन की उदासीनता जाम को बना रहा विकराल

  • कोइलवर-बिहटा-मनेर-बिक्रम-पतूत तक करीब 20 किलोमीटर बालू ट्रकों की लम्बी कतार

बिहटा, (मोनु मिश्रा)। बीते कई दिनों से बिहटा की सड़को पर लग रहे जाम से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग जाम की भयानक स्थित को देख कर घर से निकलने से परहेज करने लगे हैँ। जाम की वजह से बिहटा के व्यवसाइयों के सामने भी एक बड़ी मुसीबत उत्पन्न हो चुकी है। व्यवसाइयों की माने तो जाम की वजह से दुकानों में सन्नाटा पसरा है जिससे उन्हें किराया देना भी मुश्किल हो गया है। जाम में आम गाड़ियों की बात छोड़िए एम्बुलेंस सहित अन्य इमरजेंसी गाड़िया भी घंटो जाम में फसकर जिंदगी मौत से झूझ रहे मरीजों की दुहाई देते नजर आ रहे हैँ। लेकिन स्थानीय प्रसासन के लाख प्रयास के बाद भी आये दिन जाम लगना एक गंभीर समस्या बन चूका है।दो दिन बिहटा में खाली सड़के देख लोग चैन की सांस लिए ही थे की शुक्रवार को अहले सुबह से जाम की समस्या शुरू होकर देर शाम विकराल रूप ले लिया। बिहटा-खग़ौल मुख्य मार्ग, बिहटा-कोइलवर आरा मुख्य मार्ग, बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग, बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग में करीब 20 किलोमीटर तक बालू ट्रकों की लम्बी लाइन लगी रही।जिसकी वजह से बिहटा की करीब करीब सभी सहायक सड़को पर देर शाम तक जाम की समस्या बनी रही।
बालू स्टॉक करने की होड़ में बालू गाड़िया का दबाव
सोन नदी से बालू निकासी की अवधि के महज अब कुछ दिन ही शेष गये हैं। इस लिहाज से निर्माण कंपनी और अपना आशियाना बना रहे लोगों में बालू स्टॉक करने की होड़ मची है। हजारों की संख्या में ट्रक बालू घाट सहित मुख्य सड़क पर बीते मंगलवार की रात से ही खड़े हैं। जिसका नतीजा बिहटा वासियों को भुगतना पड़ रहा है।सड़क किनारे हजारों वाहनों की लंबी कतार से सड़क जाम का विकराल रूप देखने को मिला। जाम की वजह से बड़े वाहनों की बात छोड़िये दो चक्का वाहन और सड़क पर पैदल चल रहे यात्रियों को भी जहो जहद का सामना करना पड़ा। बताते चले की सोन नदी का बालू पक्का निर्माण कार्य के लिए उत्तम क्वालिटी व, का माना जाता है.इसलिए यहां का बालू यूपी, छपरा, सीवान, मोतिहारी, नवादा, बिहारशरीफ, बक्सर, सासाराम और नेपाल तक बेची जाती है।यही कारण है कि बड़ी संख्या में ट्रक सड़क के किनारे कतारबद्ध हैं।बालू कंपनी भले ही मोटा मुनाफा कमा रही हो, लेकिन लोग उसके कारण परेशान हैं।
पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण जाम
जाम में फंसे लोगो का आरोप था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण जाम की समस्या बन रही है। जाम में फसकर लोग परेशान हो रहे है और वो आराम फरमा रहे है।इस संबंध में डीएसपी पंकज मिश्रा ने बतलाया कि जाम से निजाद के लिये प्रशासन मुस्तैद है।लेकिन सड़क संकीर्ण पर हो रहे छोटी बड़ी वाहनों को परिचालन के ओभरटेक ही जाम का कारण बन रहा है।जाम से निजाद के लिये बहुत जल्द चार अन्य चेक पोस्ट का निर्माण कर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

You may have missed