PATNA : 67वीं पीटी के रिजल्ट दुसरे दिन भी बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन
पटना। 67वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भी रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों का हंगामा जारी रहा। मंगलवार को बड़ी तादाद में छात्र बीपीएससी कार्यालय के सामने पहुंच गये और विरोध में जमकर नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां लेकर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रिजल्ट को लेकर नाराजगी जताई है और कट ऑफ विवाद को लेकर हंगामा किया है। बीपीएससी कार्यालय के गेट पर मंगलवार को बड़ी तादाद में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। छात्रों ने मांग की है कि 67वीं बीपीएससी के प्री परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर बदले गये हैं उसके बदले कट ऑफ घटाकर रिजल्ट जारी किया जाए। इसके साथ ही छात्रों ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार को हटाने की मांग की है और नई एक्सपर्ट टीम बनाने की मांग की है।