पालीगंज : सुख-समृद्धि के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन
पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के दहिया गांव स्थित शिव मंदिर में सुख-समृद्धि के लिए 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन सोमवार को ग्रामीणों की ओर से किया गया है। अखंड कीर्तन के दौरान राधेश्याम पांडेय की मंत्रोच्चारण व विधिवत से पूजा-अर्चना के साथ सीता राम नाम के जाप से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। बूढ़े-जवान व युवा सहित बच्चे भी हरि कीर्तन के रस में डूब गए। मौके पर हरि कीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर जय सियाराम, जय जय सियाराम का उच्चारण किया। हरि कीर्तन में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
पुरोहित दहिया ग्राम के भक्तगणों ने बताया कि मंदिर परिसर में गांव के सुख-शांति के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। वहीं अखंड हरिकीर्तन शुरू होने के पूर्व से पूरा मंदिर परिसर को विशेष साज-सज्जा की गई। मौके पर नंदू शर्मा, सियाराम शर्मा, सुमन कुमार, नवल शर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, जयेंद्र कुशवाहा, चतुरी पंडित, राम बिहारी शर्मा, पत्रकार पंकज कुमार व विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।