December 22, 2024

पारस एचएमआरआई ने दानापुर प्रखंड कार्यालय में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • बीडीओ, प्रखंड प्रमुख समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया भाग
  • सीजीएचएस के तहत पारस एचएमआरआई में राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों एंव उनके आश्रितों का इलाज हो रहा है
  • बेसिक लाइफ सपोर्ट की भी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को दी जानकारी

पटना(अजीत)। राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों एंव उनके आश्रितों का सीजीएचएस का लाभ देने के लिए मंगलवार को दानापुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में पारस एचएमआरआई की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दानापुर के बीडीओ डॉ. राघवेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ काफी संख्या में प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया। वही इस दौरान कर्मचारियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण भी दिया गया। वही इस सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पारस एचएमआरआई के कार्डियोलॉजी विभाग के मुख्य निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि हमारी अनदेखी, खानपान में लापरवाही और अनियमित दिनचर्या के कारण हृदय रोग की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसी स्थिति में हम सभी को हृदय रोग की समस्या को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। शुरूआती जांच और इलाज से हृदय संबंधित बीमारियों को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

हृदय संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी के प्रति हमारी लापरवाही घातक साबित हो सकती है। न्यूरोलॉजी के डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि किसी भी बीमारी के गंभीर होने का एक कारण हमारी लापरवाही भी है। अगर समय रहते हम डॉक्टर से परामर्श लेते हैं तो काफी हद तक बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। पारस एचएमआरआई में सीजीएसएस के तहत सरकारी कर्मचारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान दुर्गा कुमारी ने उपस्थिति कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया। वही उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक की स्थिति में कैसे मरीज को बेसिक लाइफ सपोर्ट देकर उनका जीवन बचा अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। वही इस मौके पर मौजूद पारस हेल्थ केयर के वाइस प्रेसिडेंट तरूण मजुमदार ने अस्पताल की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि काफी कम लागत में सभी प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा पारस एचएमआरआई में उपलब्ध है। सीजीएचएस का लाभ भी राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों एंव उनके आश्रितों को पारस एचएमआरआई की ओर से दिया जा रहा है। इसका लाभ उठाकर कर्मचारी अपना इलाज अस्पताल में करा सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed