December 22, 2024

सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को उत्साहपूर्वक विदाई सह समान समारोह कार्यक्रम एवं तिथि भोजन का आयोजन

पटना, (अजित)। पुनपुन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा में अशोक कुमार सहायक शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के आर्थिक सहयोग से उपस्थित बच्चों को तिथि भोजन में पूरी,खीर एवं सब्जी खिलाया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर महाशय अशोक सर को विदाई दी गई। वहीँ विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर, अजय, सैना, शाहावाज, कुणाल, सूर्यकांत, सिम्मी, अंजू एवं प्रियंका द्वारा कहा गया की उनके कार्यकाल को सदैव याद रखा जाएगा। उनके कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान हम-सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।साथ ही हम-सभी उनके खुशहाल जीवन की कामना करते है।हम-सभी उन्हें बहुत याद करेंगे और विद्यालय में होनेवाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित करते रहेंगे। गजेन्द्र कुमार शिक्षक द्वारा संबोधन में कहा गया कि अशोक कुमार सहायक शिक्षक विद्यालय में शिक्षा एवं अन्य कार्यों को ईमानदारीपूर्वक किया। विदाई शब्द काफी दुःख दायी है,लेकिन सेवा में आनेवाला का सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है।जिसका हर किसी को पालन करना ही है।इन्होंने हमेशा विद्यालय के छात्रों के हित के बारे में सोचा एवं सभी शिक्षकों से मधुर संबधं बना कर रखे।आज इनका विद्यालय से जाना हम सभी शिक्षकों के लिए काफी दुखदायी है।मैं इनके स्वस्थ शरीर और दीघार्यु जीवन का कामना करते हैं। अशोक सर सेवानिवृत्ति का आनंद लें,और हम आशा करते हैं कि आप हम-सभी से मिलते रहेंगे।तिथि भोजन होने से बच्चे अधिक से अधिक विद्यालय की और आकर्षित होते है।गांव के कोई भी सम्मानित ब्यक्ति किसी विशेष अवसर पर बच्चों के लिए विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन करवा सकते है।इसके लिए विद्यालय प्रधान से सहमति लेना आवश्यक होगा।सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि विद्यालय में सभी शिक्षकों का सहयोग एवं स्नेह को भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु पढ़ने के लिए कविता के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किये। बच्चों में इनके विदाई से मायूसी देखी गई एवं कुछ बच्चे रो भी रहे थे। तिथि भोजन ग्रहण कर बच्चे उत्साहित नजर आए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed