December 18, 2024

वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार आयोजन

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बेला स्थित ईस्ट एंड वेस्ट हाई स्कूल के प्रांगण में वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव में स्कूल के चार (ब्लू, रेड, ग्रीन एवं येलो) हाउस के बच्चों ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस खेल महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्राइमरी सेक्शन के बच्चों द्वारा दौड़ा गया बर्थडे रेस, बनाना रेस एवं टोमेटो रेस रहा। अंत में ब्लू हाउस के बच्चों ने ओवरऑल विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट एसोसिशन के क्रिकेट एमपायर रविन्द्र मोहन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदना सहाय, अदिति हंसारिया सहित विद्यालय के निदेशक शिल्पी शाह उपस्थित रहीं। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जेपी होटा, खेल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed