शीतकालीन सत्र: सीएम की माफी के बाद भी सदन में विपक्ष का हंगामा, विधायकों ने टेबल कुर्सियां उठाकर किया विरोध, कार्यवाही स्थगित
पटना। बुधवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने भारी विवाद के बाद जहां अपने बयान पर माफी मांगी वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते हैं बीजेपी के विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार विरोध किया। विधायकों ने सदन में मुख्यमंत्री शर्म करो के नारों के साथ पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया वहीं जब मुख्यमंत्री ने सदन में अपनी सफाई दी तब भी बीजेपी के कई विधायक हंगामा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को प्रजनन पर सीएम नीतीश के बयान से सदन में भारी बवाल हुआ। मुख्यमंत्री के सामने ही विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टर टेबल-कुर्सी पटकने लगे। वेल में पहुंचे भाजपा विधायक भारी हंगामा कर रहे थे। मुख्यमंत्री के सामने ही भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री शर्म करो की नारेबाजी कर रहे थे। विरोध में हाथ में कुर्सियां भी उठा ली। हालांकि महिलाओं को लेकर दिए बयान को नीतीश कुमार ने वापस ले लिया और सदन में माफी मांगी। हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों को स्पीकर ने चेतावनी भी दी। इसके बाद भी स्थिति कंट्रोल में नहीं आई। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सत्र की शुरूआत होते ही विपक्ष ने सीएम नीतीश के सदन में महिलाओं पर दिए बयान का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के बारे में काफी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह काफी शर्मनाक है। मुख्यमंत्री इस्तीफा करें। इसके बाद विपक्ष वेल में पहुंच गया और जमकर हंगामा करने लगा। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। जब उन्होंने खेद व्यक्त कर दिया है तो मामला खत्म हो गया। हम अध्यक्ष से भी चाहेंगे कि अगर अससंदीय भाषा का प्रयोग किया गया है तो उसे प्रोसिडिंग से हटा दें। वहीं, सीएम नीतीश ने विपक्षी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। कहा कि हम आपको बता देते हैं। हमसे आज प्रेस वालों ने बोला तो हमने सफाई दे दी है। कल आप सभी लोग मौजूद थे, सभी एकजुट थे और सब लोगों की सहमति से सारी निर्णय लिया गया। हमलोग कितना ज्यादा महिलाओं की पढ़ाई पर जोर दे रहे हैं। जब लड़की अगर पढ़ी होगी तो प्रजनन दर कम होता है। रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर हमने कोई बात कही, हमारी किसी बात से तकलीफ हुई है तो हम अपनी बात को वापस लेता हूं। मेरी बातों से तकलीफ हुई है तो हम न सिर्फ शर्म करते हैं बल्कि दुख प्रकट करता हूं। हम अपनी सारी बातों को वापिस लेता हूं।