सदन में नीतीश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का खाका तैयार : तेजस्वी बोले- हर अधिकारी और मंत्री के घर नल से धन गिर रहा, मुख्यमंत्री को कखगघ की जानकारी नहीं

पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के दौरान नीतीश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष पूरा खाका तैयार कर आया है। आज महापुरुषों को नमन करने और दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही 4 दिन तक सत्र में जो सवाल पूछने वाले हैं, इसकी जानकारी दी।
ट्रबल इंजन की सरकार चल नहीं रही
तेजस्वी ने कहा कि ये बिहार की जनता का सवाल है। बिहार में डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है, जो चल नहीं रही है। सरकार ने जो भी वादे किए हैं, एक वादा पूरा नहीं हो पाया है। हरियाली योजना में 24000 करोड़, नल से हर घर जल योजना के तहत हर अधिकारी और मंत्री के घर नल से धन गिर रहा है। अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन में हम आगे हैं। कल-कारखाने चौपट हो गए हैं। शिक्षा बदहाल, स्वास्थ्य विभाग आईसीयू में चला गया, कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही है। जो बेमिसाल 15 साल की बात कर रहे हैं, स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।
मुख्यमंत्री को कखगघ की जानकारी नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री को कखगघ, एबीसीडी की जानकारी नहीं है। नीति आयोग की रिपोर्ट पढ़े ही नहीं हैं। नीतीश कुमार यदि नीति आयोग की रिपोर्ट पढ़े होते तो जरूर इस पर कुछ काम होता, लेकिन वह रिपोर्ट कार्ड पढ़ते ही नहीं हैं। जो रिपोर्ट कार्ड नहीं देखेगा बाकी का सिलेबस कैसे पढ़ेगा? फिर यह नीति आयोग की रिपोर्ट न राजद ने बनाया है, न तेजस्वी यादव ने बनाया है। यह हमारी कोई संस्थान नहीं है। जब नीति आयोग ही कह रहा है, 16 साल में आपने क्या किया? आपने तो कारखाने और रोजगार दिया? पलायन क्यों नहीं रुकता, अपराध क्यों नहीं रुकता? बिहार में जहरीली शराब से गरीब मारे जा रहे हैं। उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिहार में पुलिस शादी में क्या कर रही है। महिलाओं के बाथरूम तक खुलवा रही है। शराब बॉर्डर से पटना कैसे पहुंच रहा है। जांच में एक ही ब्रांड की शराब मिल रही है।

You may have missed