February 23, 2025

वैशाली में अपराधियों ने सीएसपी संचालक और उसकी पत्नी को मारी गोली, पति की मौत, पैसे लुटे

वैशाली। बिहार के वैशाली में अपराधी बैखौफ हो गए हैं। कभी लूट तो कभी आए दिन हत्या जैसी वारदात से जिले में सनसनी फैली रहती है। अपराधियों ने एक साथ दो वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पहले सदर थाना क्षेत्र के दिघी स्थित निजी बैंक से 87 हजार से ज्यादा लूटकर फरार हो गये। फिर सदर थाना क्षेत्र के ही अद्दलवारी स्थित एक और निजी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट के दौरान पति-पत्नी को गोली मार दी है। जिसमें पति की मौत हो गई है। बताया जाता है कि एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सदर थाना क्षेत्र के ही अद्दलवारी स्थित निजी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट के दौरान गोलीबारी हुई। जिसमें सेवा केंद्र चला रहे पति-पत्नी को गोली लगी। पति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि सेवा केंद्र चला रही किरण देवी और उनके पति धनेश्वर प्रसाद गोली लगने से जख्मी हुए थे। जिसमें इलाज के दौरान धनेश्वर प्रसाद की मौत हो गई। अपराधियों ने धनेश्वर प्रसाद के सीने में गोली मारी और उसकी पत्नी किरण देवी के पैर में गोली लगी है। इसके बाद आनन-फानन ने पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दोनों सीएसपी चलाते थे। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पैसा लूटने की नीयत से गोली मारी है। अपराधियों ने पांच राउंड गोली चलाई है। गोली की आवाज सुनकर हमलोग घर से बाहर आये तो सभी फरार हो गये। गोली सीएसपी संचालक पति पत्नी को लगी है। दोनों करीब तीन-चार सालों से यहां सीएसपी चल रहे थे। बता दें कि बाइक सवार तीनों अपराधियों ने पहले हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी स्थित बंधन बैंक को निशाना बनाया। अपराधियों ने 87 हजार से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गये। उसके बाद अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के ही अद्दलवारी स्थित आईडीएफसी के ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और संचालक पति-पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपराधियों का मनोबल इतना बड़ा हुआ है कि एक साथ दो अलग-अलग जगह की बैंक इकाई पर गोलीबारी और हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बड़ी बात यह है कि दोनों बैंक इकाई के बीच महज एक से दो किलोमीटर की दूरी है। दोनों ही घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में घटी है। मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे सदर एसडीपी ओमप्रकाश ने बताया कि लूट की नीयत से सीएसपी संचालक पति-पत्नी गोली मारकर फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

You may have missed