December 18, 2024

PATNA : दानापुर से बिहटा की ओर जानेवाले ट्रकों के परिचालन पर रोक, एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर लिया गया फैसला

पटना। राजधानी पटना में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। बता दे की दानापुर से बिहटा की तरफ जानेवाले ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। वही अब इन ट्रकों का परिचालन नौबतपुर होते हुए पटना के लिए होगा। वही यह नियम इस इलाके में बन रहे एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर किया गया है। एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को लेकर जगह-जगह ट्रैफिक का डायवर्जन होना है। इस दौरान दोनों तरफ से भारी वाहनों का परिचालन होने से भीषण जाम लग सकता है। अभी ही शाम ढलने के साथ जाम लग जाता है। वही ऐसे में जब इस रास्तों में ट्रक आता था और अधिक जाम लग जाती थी। जिसके बाद अब यह निर्णय लिया गया है।
पटना से बिहटा तक के वन-वे
मिली जानकरी के मुताबिक जाम से निजात के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने दानापुर से बिहटा की ओर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वही नयी व्यवस्था के तहत पटना से बिहटा तक के हाईवे को वन-वे किया गया है। पटना से जाने वाले ट्रक खगौल लख से बाएं मुड़कर एम्स गोलंबर होते नौबतपुर के रास्ते बिहटा- सरमेरा पथ पर पहुंचेंगे। वहां से बिहटा-सरमेरा पथ होकर बिहटा की ओर जाएंगे। वहीं बिहटा से पटना की ओर भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है, ताकि परेशानी नहीं हो। वही शाहपुर थाने के शिवाला चौक के पास यातायात का दबाव कम करने के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इससे गाड़ियों को घुमाने के दौरान परेशानी नहीं होगी। यहां सड़कों का चौड़ीकरण होने से यातायात का दबाव कम होगा। वही बिहटा चौक से परेव तक वाहनों के परिचालन को सामान्य रखने के लिए नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। वही इसके साथ ही सड़क के किनारे ट्रकों को रोकने पर रोक लगायी गयी है। इन ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हाईवे पर ओवरलोडिंग और अवैध गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed