PATNA : पारस अस्पताल का ओपीडी अब फुलवारीशरीफ में, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. एए हई ने किया उद्घाटन
पटना। प्रसिद्ध सर्जन और पारस अस्पताल में सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. एए हई ने शनिवार को फुलवारीशरीफ स्थित सिटी अस्पताल में ओपीडी का शुभारंभ किया। इस ओपीडी में पारस एचएमआरआई अस्पताल के सभी विभागों के विशेषज्ञ अपनी ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे। सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए डॉ. हई ने कहा कि यहां ओपीडी खुलने से फुलवारीशरीफ वासियों को सुगमता से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी। स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ानेवाली पारस अस्पताल की इस तरह की कुछ और योजनाएं पाइपलाइन में है, जो जल्द आकार लेगी।
वहीं पारस अस्पताल के यूनिट हेड पीडी गुप्ता ने कहा कि फुलवारीशरीफ में पारस अस्पताल की दो ओपीडी चलेंगी, जिसमें हर दिन अलग-अलग विभाग के विशेषज्ञ बैठेंगे। यहां आॅनकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलोजी, नेफ्रोलॉजी, जनरल मेडिसिन आदि के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। ओपीडी के लिए डॉक्टर का स्लॉट तय होगा। यहां के ओपीडी में दिखाने के बाद जांच की जरूरत होने पर सिटी हॉस्पिटल में ही सेंपल का कलेक्शन होगा और यहीं रिपोर्ट भी मिलेगी। बड़ी जांच या स्क्रीनिंग के लिए पारस अस्पताल जाना होगा। पीडी गुप्ता ने साथ ही यह भी बताया कि अस्पताल की इस तरह के और ओपीडी खोलने की योजना है। पटना सिटी, गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेगूसराय और छपरा में निकट भविष्य में पारस अस्पताल का ओपीडी उपलब्ध होगा।