December 22, 2024

छपरा में पारस एचएमआरआई अस्पताल के ओपीडी सेंटर का हुआ उद्घाटन

पटना, (अजीत)। छपरा के लोगों की सुविधा के लिए उनके शहर में पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना की ओर से नए ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गई है। छपरा के कुमार हेल्थकेयर एण्ड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को पारस एचएमआरआई के नए ओपीडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। भव्य उद्घाटन समारोह में इस ओपीडी सेंटर का उद्घाटन कंसल्टेंट डाक्टर श्रवण कुमार एमडी, डीएम, इन्टरवेंसनल कार्डियोलोजिस्ट ने किया और उन्होने ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को हृदय रोग की ओपीडी सेवा दी जाएगी। डॉ श्रवण कुमार पटना पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ हैं और इन्हे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टि, पेजमेकर एंव अन्य हृदय रोग से जुड़ी बीमारियों का 7 वषों से अधिक का अनुभव है। इस मौके पर पारस एचएमआरआई, पटना के डीजीएम मार्केटिंग सर्वजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि, “हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए हमने वादा किया था कि बिहार के विभिन्न जिलों में पारस के ओपीडी सेंटर खोले जायेंगे। इसी कड़ी में छपरा में यह पांचवां ओपीडी सेंटर खोला गया है। आपातकालीन स्थिती में यदि किसी मरीज को एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो पारस एचएमआरआई की ओर से नि:शुल्क सेवा पूरे बिहार में दी जा रही है मात्र एक फोन कॉल पर। कुमार हेल्थकेयर एण्ड रिसर्च सेंटर के प्रबन्ध निदेशक डॉ. सजल कुमार ने पारस अस्पताल की विस्तारित सेवा छपरा में उनके अस्पताल में शुरू होने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि अब जिलावासियों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवा के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले मरीजों की सुविधा के लिए पारस एचएमआरआई, पटना की ओपीडी सेवा पटना के फुलवारीशरीफ, आरा, मोतिहारी और गया में पहले ही शुरू हो चुकी है। छपरा में यह पांचवां ओपीडी सेंटर है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में ओपीडी सेंटर खोलने की योजना है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed