December 21, 2024

ONLINE फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों का छाया जलवा

फुलवारी शरीफ। कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित आनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता-2020 में जयपुर की ओजस्वी भरद्वाज, दिल्ली की आज्ञा, वड़ोदरा का निर्मल, पटना का हिमांशु, अनुराग, बबली और रोहन ने अपने उम्र वर्गों में नेशनल लेवल आॅनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बाजी मार ली। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से स्कूली बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभाजित थी, जिसमे रेड वर्ग में 1 से 5 साल के बच्चे, वाइट वर्ग में 6 से 10 साल तथा ग्रीन वर्ग में 11 से 16 साल तक के बच्चे सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता की खास बात यह भी रही कि समाज के संपन्न वर्ग के बच्चों के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों ने पूरी तन्मयता और उत्साह से लबरेज होते हुए भाग लिया। आनलाइन प्रतियोगिता में कुछ ने सपनों को ढाला तो कुछ ने अरमानों का परिधान पहन लिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, कोई किसी से कम नहीं। कोरोना महामारी से सतर्कता की जागरूकता भी दिखी तो कोई जानवर परिधान में हम सामाजिक प्राणियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान देते भी दिखे, किसी ने सीता का तप को दर्शाया तो किसी ने झांसी की रानी बन महिला शक्ति का परिचय दिया। वहीं धरती के देवता डॉक्टरों को भी किसी ने उनके ही अंदाज में आभार प्रकट किया। कुछ नन्हे-मुन्हों को श्री कृष्ण के अवतार में देख मनो ऐसा लगा कि भगवान स्वयं हमें कोरोना से बचाने धरती पर आ गए हो। देश के कोने-कोने से प्यारे-प्यारे प्रतियोगी बच्चों ने अपने विभिन्न पोशाकों की सुन्दर तस्वीरें डिजिटल फॉर्मेट में आयोजन मंडली द्वारा प्रसारित लिंक में शेयर किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डॉ. एपी सिंह (प्राचार्य, राजकीय पीजी महाविद्यालय, बदायूं, उत्तर प्रदेश) , डॉ. रमित गुंजन (कंसलटेंट आर्थोपैथिक सर्जन, पटना), डॉ. संगीता सिंह (प्रोफेसर, राजकीय बीएड महाविद्यालय, रामनगर, उत्तराखंड), रश्मि (कमान हॉस्पिटल, पुणे, महाराष्ट्र), मंजू (कमान हॉस्पिटल), विभा कुमारी (प्रोफेसर, आरएनजे महाविद्यालय, मधुबनी), डॉ . शची गुंजन (सहायक प्रोफेसर, पटना नर्सिंग महाविद्यालय) , सी. शेखर (डायरेक्टर, पाठशाला आईआई इंस्टीच्यूट, पटना), रचना प्रियदर्शिनी (सीनियर पत्रकार) तथा नरेंद्र कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा, छत्तीसगढ़ ) आदि शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed