PATNA : आहर में डूबने से हुई एक व्यक्ति की मौत, शौच करने घर से गया था बाहर
पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर कोडरा गांव के पास रविवार को देर शाम आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर कोडरा गंनव निवासी मुनारिक मांझी के 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार मांझी रविवार की देर शाम आहर किनारे शौच के लिए गया था। जो काफी देर तक घर नही लौटा। जिसे देख परिजनों तथा गांव वालों ने खोजबीन शुरू किया। जिसके दौरान राजकुमार मांझी मृत अवस्था मे आहर में मुंह के बल गिरा हुआ मिला। जिसे देख मौके पर भीड़ जुट गई। वही, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया। वही सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।