सीतामढ़ी में एक जगह बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को मारी गोली, दूसरा पिस्टल की बट से मारकर दुकान संचालक को किया घायल
।जिले में लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने कहर बरपाया। गुरुवार की सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से शहर कांप उठा। डुमरा जिला मुख्यालय स्थित एसपी आवास से चंद मीटर की दूरी पर यह घटना घटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक डुमरा रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत मोहरी नंदकिशोर सुबह-सुबह हवाई अड्डा के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर जख़्मी कर दिया
घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
डॉक्टरों के मुताबिक जख्मी को एक गोली लगी है। सीतामढ़ी सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
वहीं, इस वारदात से कुछ ही दूरी पर एक और वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। सीतामढ़ी शहर के कंप्यूटर दुकान के संचालक अरविंद कुमार को अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल की बट से घायल कर गले में पहने सोने का चेन छीन ली। इस संबंध में उन्होंने थाने में एफआईआर कराई है।