December 22, 2024

छपरा में ट्रक और पिकअप की टक्कर से एक की मौत, 9 लोग घायल

छपरा। छपरा में सोमवार की सुबह ट्रक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 1 की मौत और 9 लोग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। सभी आर्केस्ट्रा में काम करते थे। जो शादी समारोह में कार्यक्रम के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की वाहन के पड़खच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वाहन के पार्ट्स को इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया। लोगों ने घायलों को सीवान के भगवान पुर हाट पीएचसी भर्ती कराया। जहां से सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना सहजीतपुर थाना क्षेत्र से पिंडरा गांव की है। मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी भगवान चौधरी के बेटे हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में महारानी निवासी उपेंद्र प्रसाद की पत्नी आरती कुमारी (51), कोलकाता निवासी मुस्कान खान (50), छपरा निवासी कन्हैया मिश्रा के बेटे प्रदीप कुमार (20), कोलकाता निवासी मेराज खान की बेटी मनु खान (21), मधुबनी निवासी ब्रजेश नारायण प्रसाद के बेटे सोनू कुमार (29), छपरा निवासी अंबिका महतो के बेटे मुकेश कुमार (25), नेपाल निवासी मानसीन की बेटी बेबी कुमार (20) शामिल हैं। इनमें प्रदीप, सोनू, मुकेश के अलावा एक अन्य की स्थिति नाजुक है। सभी घायल सोमवार की सुबह सीवान के बसंतपुर जानकी नगर से एक शादी समारोह में म्यूजिकल कार्यक्रम खत्म कर अपने घर मशरख के डुमरसन बाजार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सहाजीतपुर थाना प्रभारी जीत मोहन कुमार ने बताया कि ट्रक और पिकअप में टक्कर हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। एक युवक की मौत हुई है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। आगे आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed