खगड़िया के डीआरसीसी केंद्र पर कल लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला, मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को मिलेगा जॉब

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के डीआरसीसी यानी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में गुरुवार 30 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों की तरफ ले 20 से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। चुने गए अभ्यर्थियों को आसपास के जिले भागलपुर, बेगूसराय और खगड़िया में ही कंपनी की तरफ प्रतिमाह 8 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह और अन्य सुविधाओं के साथ जाब उपलब्ध कराया जाएगा। इस जॉब कैंप में बिहार राज्य के किसी भी जिले के ऐसे योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनका निबंधन जिला नियोजनालय से हो। उक्त जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश देव ने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को नियोजनालय की तरफ से सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा उनका चयन किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित है।

You may have missed