September 8, 2024

‘एक देश, एक चुनाव’ के पक्ष में चिराग पासवान, कहा- आचार संहिता के वजह से कई योजनाओं को लंबे समय तक रोकना पड़ता है

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लागू किया जाना चाहिए। इसमें कुछ कमियां है और कुछ समस्याएं भी होगी जिस पर हम लोगों को चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है, कई वेबीनार भी इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित किया गया है। कई चर्चाएं भी इसको लेकर सदन में हुई इसको लेकर पार्लियामेंट्री कमिटी के भीतर कई राउंड की बहस भी हुए हैं। ऐसे में जब अधिकृत तौर पर समझ गया तब विशेष सत्र बुलाया गया है। अगर इसको लाया जाता है तो लोजपा (रा) यकीनन पूर्णत इसका समर्थन करेगी। हम लोग चाहते हैं कि वन नेशन, वन इलेक्शन लागू किया जाना चाहिए। चिराग ने आगे कहा की आचार संहिता के वजह से कई योजना को काफी समय तक रुकना पड़ता है। जब तक चुनाव चल रहे हो तो ऐसे में लाभार्थी जिनको योजना का लाभ मिलना चाहिए वह रह-रह कर उससे प्रभावित होता है, तो इन तमाम परिस्थितियों को मध्य नजर एक लंबे समय से देश में इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी। लॉ कमीशन के द्वारा किया प्रस्ताव देश में एक देश है एक चुनाव होना चाहिए और मौजूदा प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की सरकार ने इसे काफी गंभीरता से लिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed