February 8, 2025

बाढ़ : फरार वांछित अपराधी के बेटे को सकसोहरा पुलिस ने देशी राइफल के साथ दबोचा

पटना । बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव से एक वांछित अपराधी के बेटे को राइफल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सकसोहरा थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली की सालों से फरार वांछित अपराधी अरुण सिंह अपने घर अंदौली आया हुआ है।

सूचना मिलने के बाद सकसोहरा पुलिस ने वांछित अरुण सिंह के घर पर उसे दबोचने के लिए छापामारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसी दौरान अरुण सिंह की ओर से घर में छुपाए गए देसी राइफल को उसका 20 साल का बेटा रोहित कुमार लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार रोहित ने अपना अपराध कबूल लिया।

You may have missed