नालंदा : उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, पांच लाख की विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/01/arrest-1024x684.jpg)
Close up of male hands in bracelets behind back
नालंदा । कोरोना महामारी के बीच नालंदा में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पांच लाख की विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक रेस्टोरेंट के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि नालंदा के कतरीसराय स्थित सैदी मोड़ में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। संगम विहार फैमिली रेस्टोरेंट के पास से पिकअप वैन को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस दौरान रेस्टोरेंट के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि उन्हें उत्पाद अधीक्षक ने यह सूचना दी थी कि शराब की बड़ी खेप रेस्टोरेंट में उतारने की तैयारी चल रही है। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सैदी मोड़ के पास से एक पिकअप वैन के भीतर रखे 2904 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
उत्पाद इंस्पेक्टर ने विजय कुमार ने बताया कि यह विदेशी शराब अरुणाचल प्रदेश से मंगाई गई थी। इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।