अररिया में वाहन जांच में 22.66 लाख नगद और डेढ़ किलो चांदी बरामद, एक गिरफ्तार
अररिया। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार की देर रात फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय थाना की पुलिस टीम व एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 22 लाख 66 हजार 730 रुपया नगद राशि के अलावा लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात को जब्त किया गया है। जब्त चांदी के जेवरात का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपया बताया जाता है। एसडीपीओ साहा ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर देर रात फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी, पैदल जा रहे गौतम स्वर्णकार पिता स्वर्गीय सूरज स्वर्णकार सिमराही थाना राघोपुर जिला सुपौल निवासी को रोक कर जांच की गई तो उनके पास से उक्त राशि व चांदी के जेवरात को जब्त किया गया। इसके बाद गौतम स्वर्णकार को हिरासत में लेकर फारबिसगंज थाना लाया गया। पूछताछ की जा रही है। जब्त राशि के सभी नोट पांच सौ के है।