February 4, 2025

ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे डीएम, एसएसपी व सिटी एसपी, लिया छठ पूजा की तैयारी का जायजा

दुल्हिन बाजार (वेद प्रकाश)। थाना क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध द्वापरकालीन ओलार्क सूर्य मंदिर परिसर में पवित्र चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है। जहां मंगलवार को पहुंचकर पटना डीएम, एसएसपी व पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने तैयारी का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार चार दिवसीय कार्तिक छठ पूजा की शुरुआत 31 अक्टूबर को नहाय खाय से होगी व समापन 3 नवम्बर को उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ होगी। जिसकी तैयारी दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध द्वापरकालीन सूर्य मंदिर परिसर में जोरों पर है। वहीं तैयारी का जायजा लेने पटना डीएम रवि कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अभिनव कुमार मंगलवार को मन्दिर पहुंचे। जहां डीएम रवि कुमार व एसएसपी गरिमा मलिक ने मन्दिर में पूजा अर्चना किये। मौके पर पटना पश्चिमी सिटी एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि यहां लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष श्रद्धालु व ब्रतियां पहुंचते हैं। इस वर्ष भी काफी संख्या में वर्तियां व श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिनकी सुरक्षा व सुविधाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व तालाब में बेरिकेटिंग के अलावे एसडीआरएफ की तैनाती किया जाएगा। वहीं पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ब्रतियों को ठहरने के लिए 10 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी का निर्माण कराई जा रही है। वहीं डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि मन्दिर परिसर व आसपास में सुरक्षा के ख्याल से सभी जगहों पर पुलिस बल की ब्यवस्था की जाएगी। पालीगंज एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ब्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन दर्जन शौचालय व 30 चापाकल लगाई जा रही है। उचित व सभी जगहों पर लाइट की पूरी ब्यवस्था की जायेगी। मौके पर मन्दिर का प्रधान पुजारी अवध बिहारी दास, सहायक पुजारी आनन्द बाबा, सोपाल बाबा, कल्याणजी, दुल्हिन बाजार बीडीओ चन्दा कुमारी, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, खिरिमोड थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार, रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed