पेट्रोल माफिया को जेल, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर अथमलगोला के बुजुर्ग गांव से पैट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले तेल माफिया शंभू यादव को पकड़ा है। शंभू यादव फतुहा का रहने वाला है। उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में फरार पेट्रोल माफिया के दूसरे मेंबर जनार्दन यादव को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एएसपी ने बताया कि शीघ्र ही थाने से फरार अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए कई थाने की टीम को लगाया गया है।
बता दें इंडियन ऑयल के पाइपलाइन में सेंधमारी करने को ले गिरफ्तार एक अपराधी अथमलगोला थाने से फरार हो गया था। फरार होने के कारण पटना पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी, जिससे नाराज पटना एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। वहीं दूसरी ओर फरार अपराधी को पकड़ने के लिए बाढ़ अनुमंडल की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसी दौरान एक तेल माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, जबकि अथमलगोला थाने से फरार अपराधी भागता फिर रहा है।