बीपीएससी के 55 सीडीपीओ पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र, मदन सहनी समेत कई रहे मौजूद

पटना। बीपीएससी चयनित 55 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आज नियुक्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी, प्रेम सिंह मीना, सचिव समाज कल्याण विभाग के साथ ही बीपीएससी के तमाम अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन मौलाना मजहरूल ऑडिटोरियम में किया गया। बीपीएससी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट 27 जुलाई 2023 बुधवार को जारी किया गया। इसमें कुल 55 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। साक्षात्कार में 153 अभ्यर्थियों का बुलाया गया, जिसमें 151 उपस्थित हुए। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर रिक्ति के समान 55 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। दो अभ्यर्थियों का कुल प्राप्तांक समान होने पर लिखित परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को सफल घोषित किया गया था। इस परीक्षा के लिए 2021 में 55 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। करीब 1 साल के बाद 15 में 2022 को प्रदेश के 320 परीक्षा केदों पर इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में कुल 96,840 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसमें 321 उम्मीदवारों के ओएमआर उत्तर पत्रकों को रद्द कर दिया गया था।
