पूर्णिया में भू अर्जन अधिकारी पर निगरानी विभाग की टीम ने कसा शिकंजा, 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पूर्णिया। जिला भू अर्जन अधिकारी अरविंद भारती को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।

जिला भू अर्जन अधिकारी को लेकर निगरानी की टीम रवाना हो गई है। निगरानी की टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी को शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है।

निगरानी की टीम ने पूर्णिया के जिला भू अर्जन अधिकारी अरविंद कुमार भारती को एक लाख 30 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके दफ्तर में गिरफ्तार किया है।

पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के नीतेश कुमार राज ने निगरानी के समक्ष जिला भू अर्जन अधिकारी की ओर से काम करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी।

इस शिकायत के बाद निगरानी ने अपने स्तर से इसका सत्यापन किया और फिर एक धावा दल का गठन कर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया।

निगरानी के धावा दल में निगरानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार मंगवार, इंस्पेक्टर कौशल किशोर, गणेश कुमार, सत्येंद्र राम, मिथिलेश जयसवाल शामिल थे।

You may have missed