भागलपुर : सरकारी स्कूल का शिक्षक छात्राओं की कॉपी में लिखता था अश्लील बातें; अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, आरोपी फरार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर मध्य विद्यालय में स्कूल के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा कर दिया। कक्षा-6 की छात्राओं ने अभिभावकों से बताया कि अविनाश सर हमेशा गंदी-गंदी हरकतें करते हैं। कल श्यामपट पर अश्लील बातें लिखकर पढ़ाने लगे। स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने जो कुछ पढ़ाया उसे सारी बच्चियों ने कापी में नोट कर लिया। घर जाने पर जब बच्चियों के परिजन ने कॉपी चेक किया तो पूछा यह क्या लिखी हो, छात्राओं ने जवाब दिया आज तो स्कूल में मास्टर साहब ने यही पाठ पढ़ाय है। श्यामपट में यही लिखकर पढ़ाए हैं। इसके बाद कुछ अन्य छात्राओं ने अभिभावकों ने इसकी सूचना हुई। सभी की कॉपी में कई दिनों से इसी सब तरह की बात लिखी हुई थी। गुस्से में काफी संख्या में अभिभावक अपने-अपने बच्चों के साथ स्कूल पहुंच गए। इसके बाद स्कूल हंगामा काट दिया। अपनी बच्चियों की कापी में कुछ अश्लील भाषाओं का प्रयोग देख अभिभावक कुपित थे। सारे अभिभावक एकजुट होकर विद्यालय पहुंचे। हंगामा करते हुए अभिभावक उक्त शिक्षक को स्कूल से हटाने और कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

वही माहौल बिगड़ता देख आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार स्कूल छोड़कर भाग गया। कक्षा-6 की छात्राओं ने बताया कि अविनाश सर हमेशा किताबों से हटकर पढ़ाते हैं। हम लोगों के साथ गंदी हरकतें करते हैं। पढ़ाने के दौरान अश्लील शब्दों का प्रयोग भी करते हैं। छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि जिस तरह से बच्चों की कापी में अश्लील भाषा लिखाई गई उससे बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ेगा। ऐसी भाषा का प्रयोग एक शिक्षक को शोभा नहीं देता है। शिक्षक ही मर्यादा भूल रहे हैं। आरोपित शिक्षक अविनाश कुमार पर पहले भी बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके स्थानांतरण को लेकर हम लोगों ने कई बार विभाग को अवगत कराया। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।