ओबीसी सर्टिफिकेट कांड ने खोली इंडिया गठबंधन की पोल, 4 जून को हमारी प्रचंड जीत होगी : चिराग पासवान
पटना। लोकसभा चुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने बंगाल में जिस तरह से ओबीसी सर्टिफिकेट को न्यायालय ने रद्द किया है इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह आदेश न्यायालय का है और इसमें कहीं भी एनडीए सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर जो बात इंडिया गठबंधन के लोग कहते हैं वह साफ दिख गया है। अब इंडिया गठबंधन के लोग किस तरह से तुष्टिकरण की नीति अपनाकर ओबीसी के सर्टिफिकेट को बांट रहे थे और न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी है। आरक्षण पर बात करने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए कि आखिर किस तरह से ओबीसी के सर्टिफिकेट गलत तरीके से पश्चिम बंगाल में बांटे गए थे। न्यायालय ने जो भी निर्णय लिया है निश्चित तौर पर उसे इंडिया बंधन का पोल खुल गया है। चिराग पासवान ने दावा किया है कि पांच चरण में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 315 से 325 सीट मिल चुका है। उन्होंने कहा कि छठे और संतावे चरण का मतदान होने के बाद एनडीए गठबंधन 400 सीट पार कर जाएगी उन्होंने कहा कि पिछले बार तो बिहार में कांग्रेस एक सीट जीत भी गया था, इस बार एक भी सीट नहीं मिलेगा। चिराग पासवान ने कहा कि 4 जून को इन लोगों को पता चल जाएगा कि देश की जनता क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता यह चाहती है कि फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने और लगातार जनता इसको लेकर समर्थन भी कर रही है। इन लोगों को अभी जो बयान देना है देने दीजिए 4 जून को इन लोगों को सब कुछ पता चल जाएगा और जनता इंडिया गठबंधन की पोल खोल देगी।