December 22, 2024

हाजीपुर रेल मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

हाजीपुर/पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में आज ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा मुख्यालय के सभी रेलकर्मियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों का आहवान करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता के रूप में प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर भारत के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। वही इस अवसर पर शपथ लेने वालों में अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश सहित मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण एवं रेलकर्मी शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed