PATNA : NSUI कार्यकर्ता सभी जिलों में शिविर लगाकर करेंगे रक्तदान
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/Photo-NSUI.jpg)
पटना। एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को कोर कमिटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह ने किया। बैठक में चुन्नू सिंह ने कहा कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता सभी जिलों में शिविर लगाकर रक्तदान करेंगे। इसी क्रम में प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम, पटना में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने इस देश की एकता के लिए अपना बलिदान किया, हम युवाओं को उनसे प्रेरणा मिलती है। हम सभी युवा उनके दिखाए मार्गों पर चलते हुए देश को उन्नति की ओर आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर अरविंद चौधरी, सिल्टू कुमार, शाश्वत शेखर, लखन सिंह, अजित कुमार उपस्थित थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)