राजद के प्रशिक्षण शिविर को लेकर अब शिक्षा मंत्री ने घेरा, कहा-उनके कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की जरूरत

file photo

पटना । राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पर बिहार के शिक्षा मंत्री व जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सही कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि राजद के कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण की जरूरत है। इसलिए तेजस्वी सही कर रहे हैं। जहां तक जदयू की बात है तो हमारे कार्यकर्ता पहले से प्रशिक्षित हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने राजद के प्रशिक्षण शिविर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजद नेता और कार्यकर्ता को प्रशिक्षण की जरूरत है इसीलिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहे हैं।

वहीं राजद के इस प्रशिक्षण शिविर पर सत्ताधारी दल के कई नेताओं ने खूब घेरा है। इस पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने अंदाज में ही राजद पर हमला किया है।

You may have missed