PATNA : प्रदेश में अब जान ले रही है गर्मी, हीट वेब ने तोडा पिछले कई सालों का रिकॉर्ड
पटना। बिहार में मार्च महीने से शुरू हुआ गर्मी का सिलसिला अप्रैल में जानलेवा रूप ले चुका है। गर्मी की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाके में इस समय हीटवेव का कहर जारी है। गर्मी की वजह से मौसम विभाग ने हीटवेब का अलर्ट जारी कर रखा है और हालात ऐसे बन गए हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार में गर्मी को लेकर चिंता जताई है। सीएम नीतीश ने कहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है और आगे इसके और खतरनाक होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने आज गुरुवार के लिए कैमूर, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, नवादा और रोहतास जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
वही वर्तमान समय में बिहार में ज्यादातर जिलों के अंदर पारा 40 डिग्री और उसके ऊपर रहने का पूर्वानुमान है जबकि कई जिलों में यह 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि हीटवेव या नीलू की वजह से कई जिलों में पुराने सालों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। बुधवार को राज्य के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया था। बीती रात भी लोगों ने उमस भरी गर्मी महसूस की रात के समय गर्मी के पारे ने पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।