मुजफ्फरपुर में पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश गोलू को किया गिरफ्तार, टीम ने खेदड़कर दबोचा
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस और एसटीएफ ने एक कुख्यात गोलू को गिरफ्तार किया है। वो जिले के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल था। पकड़े गए बदमाश कई गंभीर कांडो में वांछित था। इसके गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी। मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल गोलू काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामु चौक के समीप खड़ा है। वो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस को देखते ही गोलू भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल गोलू कुमार कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वो गैस गोडाउन से लूटकांड मामले का मुख्य अभियुक्त है। उसके खिलाफ और भी कई संगीन मामला दर्ज है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गोलू मूल रूप से जिले के कुढ़नी थाना के केरमाडीह निवासी रंगी लाल बैठा का बेटा है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। 9 सितंबर 2023 को गोलू अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रमेश एचपी गैस एजेंसी से दो लाख रुपया लूट लिया था। जिसमे पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन गोलू फरार चल रहा था।