सीतामढ़ी में कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई रिवॉल्वर बरामद
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस ने छह वर्षों से फरार चल रहे दो लाख रुपए के इनामी कुख्यात मो. इसराइल को गिरफ्तार किया है। इजराइल लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध जिले के कई थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में मो. इसराइल की गिरफ्तारी के लिए दो लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी। मो. इसराइल पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर गांव निवासी मो. सिराजुल का पुत्र है। उसके पास से पुलिस ने एक रेगुलर रिवॉल्वर, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की है। इजराइल के पास मिला रिवॉल्वर शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो का है। बदमाशों ने डॉ. शिवशंकर महतो को गोली मारकर लूट लिया था। पूछताछ में इजराइल ने रिवॉल्वर के संबंध में बताया कि उसने यह रिवॉल्वर मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित द्रोणपुर निवासी आयुष कुमार उर्फ सूरज से लिया, जो सीतामढ़ी के नामचीन सर्जन डॉ. शिवशंकर महतो को गोली मारकर लूटी गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा मो. इजराइल जिले के टॉप-10 सूची में शामिल था। पुलिस मुख्यालय ने भी इसपर दो लाख रुपए के इनाम घोषणा की थी। सोमवार को परिहार थानाध्यक्ष अमिता सिंह को सूचना मिली कि लूट और डकैती के कई कांडों में वांछित मो. इजराइल बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार के रास्ते बाइक से परिहार जाने वाला है। इसके बाद परिहार थानाध्यक्ष ने डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय यादव के नेतृत्व में जब्दी गांव के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी। इसी दौरान मो. इजराइल को गिरफ्तार किया।