December 22, 2024

सिर्फ पोस्टर बदलने से नहीं बदलेगी राजद की छवि : प्रभाकर मिश्र

  • भाजपा प्रवक्ता बोले- पिता के जूते में पैर रखकर चल रहे तेजस्वी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के लीक से हट नहीं सकता राजद

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि सिर्फ पोस्टर बदलने से राजद की छवि नहीं बदलेगी। किसी की छवि न अचानक बनती है, न बिगड़ती है। छवि बनाने के लिए निरंतर काम करना पड़ता है। भाजपा प्रवक्ता ने राजद कार्यालय के सामने पोस्टर बदलने को लेकर सोमवार को कहा कि अगर राजद अपनी छवि को वास्तव में सुधारना चाहता है, तो उसके लिए लालू जी के बनाये लीक से हटकर चलना होगा। लेकिन, इसके लिए न तेजस्वी तैयार होंगे, न दूसरे नेता। सिर्फ पोस्टर बदलने से न तो राजद की नीति बदलेगी, न ही जनता का राजद के प्रति नजरिया। राजद की नकारात्मक छवि बिहार की जनता के दिमाग में अंकित हो चुकी है, जो कभी हटनेवाली नहीं है। राजद चाहे ए-टू-जेड का नारा दे, चाहे कोई और, सच सभी लोगों को मालूम है कि राजद परिवारवादी पार्टी है, जहां सिर्फ लालू जी के परिवार का सिक्का चलता है। 2005 के पहले लालू-राबड़ी के शासनकाल में जो अपराध का नंगा नाच हुआ, वह बिहार के लोग कभी नहीं भूलेंगे। तेजस्वी यादव के पास न तो इतनी बुद्धिमत्ता और न ही इतना साहस कि लालू जी के रहते राजद में कोई बदलाव कर सकें। अपने पिता के जूते में पैर रखकर चलने के अलावा तेजस्वी कुछ और नहीं कर सकते।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed