पीयू की बची हुई सीटों पर 13 जुलाई को ऑफलाइन मोड में नामांकन, ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर होगा एडमिशन
पटना। पीयू में स्नातक कार्यक्रम (रेगुलर) सत्र-2024-28 और स्नातक कार्यक्रम (सेल्फ फाइनेंस) सत्र-2024-27 में एडमिशन प्रक्रिया के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं। स्पॉट राउंड के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने के कारण, विश्वविद्यालय ने खाली सीटों पर पुनः नामांकन की प्रक्रिया शुरू की है। उन आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन उनका नामांकन नहीं हो सका था। खाली सीटों पर नामांकन 13 जुलाई तक ऑफलाइन मोड में जारी रहेगा और इसमें “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर एडमिशन दिया जाएगा। आवेदकों को दो कॉपी में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। एक कॉपी आवेदक अपने पास रखेगा और दूसरी कॉपी पर आवेदक को आवेदन की रिसिविंग दी जाएगी। नामांकन के बाद, कॉलेजों को संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है। पीयू में स्पॉट राउंड के बाद भी कुल 4531 सीटों में से 1298 सीटें अभी भी खाली हैं। अब तक 3223 नामांकन हो चुके हैं। जनरल कोर्स में 3871 सीटों में से 2796 नामांकन हो चुके हैं और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 660 सीटों में से 427 नामांकन हुए हैं। जनरल कोर्स में 1075 सीटें और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में 233 सीटें अभी भी खाली हैं। पीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक रेगुलर कोर्स में बीएन कॉलेज में 309, मगध महिला कॉलेज में 237, पटना कॉलेज में 188, साइंस कॉलेज में 114 और वाणिज्य कॉलेज में 227 सीटें खाली हैं। वहीं, स्नातक सेल्फ फाइनेंस कोर्स में मगध महिला कॉलेज में 71, बीएन कॉलेज में 58, पटना कॉलेज में 61, साइंस कॉलेज में 25 और वाणिज्य कॉलेज में 18 सीटें खाली हैं। इस प्रकार, आवेदकों के पास पीयू में एडमिशन लेने का एक और मौका है और वे 13 जुलाई तक अपने आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।