November 21, 2024

बिहटा को सड़क जाम से नहीं मिल रही राहत, शाम ढलते ही वाहनों की लगी 10 किमी की लंबी कतार

बिहटा, मोनु कुमार मिश्रा। जिले के डीएम व एसएसपी के बाद आईजी तक ने बिहटा में लग रहे सड़क जाम के लिए निरीक्षण कर अलग-अलग निर्देश दिए।लेकिन इसके बावजूद बिहटा को जाम से निजात नहीं मिल रहा है। रविवार की शाम ढलते ही पहले की तरह ही एक बार फिर बिहटा के तमाम सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें फंसकर लोग घंटो तक बिलबिलाते रहे और ट्रैफिक पुलिस हो या प्रशासन की टीम मुकदर्शक बनी रही। आलम यह था कि 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को कई घंटे लगे। ज्यादा बदतर हालत बिहटा-खगौल मार्ग का था। बताया जाता है की जाम लगने का मुख्य कारण विशंभरपुर गांव के पास घुमावदार मोड़ तथा आरा रोड में रामनगर से लेकर रामबाग तक ओवरटेक करने वाले छोटे वाहन है।रही सही कसर बालू लदे ट्रकों के दिन में प्रतिबंध के बावजूद परिचालन पूरी कर दे रही है। क्यूंकि हर रोज जाम लगे रहने के बावजूद बालू लदे ट्रक सैकड़ों की संख्या में चल रहे है। लगने की सूचना पर वरीय अधिकारियों के आगमन से लोगों को राहत की उम्मीद जरूर रहती है। लेकिन उनके जाते ही नतीजा ढाक के तीन पात वाली साबित हो रही है।हर रोज लगने वाले जाम से बिहटा वासियों का अभी ही जीना मुहाल हो गया है। आने वाले कुछ दिनों में जब बिहटा दानापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर जब इस पर परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया तब क्या हाल होगा।इसे सोच कर ही लोग सिहर जा रहे हैं। अब आगे देखना होगा कि प्रशासन लोग सामने उत्पन्न इस चुनौती से उन्हें राहत कैसे दिलाता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed