December 24, 2024

नगर निकाय चुनावों के ईवीएम मशीन में नही होगा नोटा का बटन, राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है। दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को होना तय है। पहली बार नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग नहीं किया गया। इस बार के होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मतदान के लिए मतदाताओं को नोटा का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने जो जानकारी दी है इसके अनुसार, मतदान केंद्र अगर वोट डालने जाते हैं तो आपको किसी न किसी को अपना मतदान करना ही होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन M2 का प्रयोग किया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार नगर निकाय चुनाव में M2 मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। इसी मशीन से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करवाए गए थे। पहले और दूसरे दोनो चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नामांकन की जांच कर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान में बोगस वोटिंग को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मतदाताओं को चेहरे की तस्वीर ली जायेगी जिससे दूसरी बार वोट नहीं दे पाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed