November 8, 2024

बिहार : घरों तक पहुंचने वाला पानी अब मुफ्त में नहीं मिलेगा, हर महीने देने होंगे 30 रुपये

पटना । बिहार में घरों तक पहुंचने वाला पानी अब मुफ्त में नहीं मिलेगा। इसके लिए बिहार सरकार रुपये वसूलेगी। इसके अलावा पानी की बबार्दी के लिए भी बिहार सरकार ने एक योजना बनाई है। इसको लेकर कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है।

पीएचईडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगभग एक करोड़ 84 लाख से अधिक परिवारों को टैब से घर में शुद्ध पानी पहुंचाया गया है। योजना के तहत पानी की बबार्दी रोकने के लिए कैबिनेट से मेंटेनेंस पॉलिसी को स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद अब सभी लाभार्थियों को हर महीने 30 रुपया देना होगा।

योजना को ठीक से चलाने और बड़ी खराबी को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर एक मरमति दल रहेगा जो पानी की बबार्दी रोकने के लिए गांव में अभियान चलाएगा। साथ ही लोगों को पानी के महत्व से अवगत कराया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल आपूर्ति की अवधि अक्टूबर से मार्च तक सुबह छह बजे से नौ बजे तक और अन्य महीने में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक, सभी माह में शाम के चार बजे से सात बजे तक होगी।

संचालन के लिए एजेंसी की ओर से एक पंप ऑपरेटर भी रखा जाएगा। जल आपूर्ति योजना की फीडबैक लेने के लिए वार्ड के दो सदस्यों से रोजाना मोबाइल नंबर पर फीडबैक भी लिया जाएगा।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed