November 22, 2024

पटना में नित्यानंद राय की जुबान फिसली, नीतीश को बताया प्रधानमंत्री, तेजस्वी पर किए कई हमले

पटना। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री’ कह कर सम्बोधित किया। नित्यानंद राय पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव सहित बिहार में नौकरियों के क्रेडिट लेने के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर टिप्पणी की। इसी दौरान नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया। साथ ही तेजस्वी यादव पर भी जमकर बरसे। पूरा मामला तेजस्वी यादव से ही जुड़ा था जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को पीएम बता दिया। नित्यानंद राय से पूछा गया कि तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि उनके ही प्रयास से बिहार में लाखों लोगों को शिक्षक की नौकरी मिली। इस पर नित्यानंद राय ने कहा जो नौकरियां दी गई थी या जो दी जा रही हैं उसका निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया था। किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री ही अपनी सरकार के प्रधान होते हैं। आगे राय ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नीतीश कुमार कहते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरियां दी जा रही है और बिहार की जनता जय-जय कर रही है। तेजस्वी यादव को यह समझ लेना चाहिए। नित्यानंद राय का नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बताना उनकी जुबान फिसल जाने का मामला रहा। हालाँकि वे अपनी लय में बोलते गये और मुख्यमंत्री के बदले नीतीश को प्रधानमंत्री बता गये। उन्हें अपनी जुबान फिसलने का कोई पता भी नहीं चला। वहीं झारखंड चुनाव पर उन्होंने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री के भगीरथ प्रयास से वहां बिल्कुल विकास की योजनाएं चल रही हैं। झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है ।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed