December 27, 2024

अमित शाह के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश ने कसा तंज, बोले- कोई कहीं आए जाए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं। अमित शाह सारण के सिताब दियारा में आयोजित जेपी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। एक महीने के भीतर दूसरी बार अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार की राजनीत गरमा गई है। एक तरफ जहां शाह आज बिहार आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार आज जेपी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागालैंड जा रहे हैं। नागालैंड रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि कोई कहीं आए-जाए उससे फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नागालैंड जाने से पहले जेपी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स चौराहे पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सीएम ने कहा है कि वे जबतक जिंदा हैं जेपी को कभी भूल नहीं सकते हैं। जयप्रकाश नारायण की इच्छा के अनुरूप बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। जयप्रकाश नारायण ने समाज के लिए जो काम किया वह बहुत बड़ा कार्य था, हम उन्हीं के सिद्धांत पर चलते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज वे जेपी की जयंती में शामिल होने के लिए नागालैंड जा रहे हैं। जयप्रकाश नारायण नागालैंड में 3 साल तक रहे थे। उनकी जयंती के मौके पर वहां के लोगों ने आमंत्रित किया है। नागालैंड में जयप्रकाश नारायण के प्रति वहां के लोगों में काफी श्रद्धा का भाव है। नागालैंड के लोगों द्वारा वहां पर जयप्रकाश नारायण के जयंती पर हर बार कार्यक्रम आयोजित होता रहता है, इस बार मुझे आमंत्रित किया गया है। वहीं अमित शाह के बिहार दौरे के सवाल पर नीतीश ने कहा कि कोई कहीं आए-जाए उससे फर्क नहीं पड़ता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed