गोपालगंज में सीएम नीतीश के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन, हम कार्यकर्ता बोले- मांझी से माफ़ी मांगे नीतीश
गोपालगंज। सीएम नीतीश द्वारा मांझी से तू तारक में बात करने से हम कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सीएम नीतीश के बयानों का एक तरफ जहां पुतला दहन कर के विरोध जताया जा रहा है, तो वहीं विपक्षी दल उनका इलाज कराने की बात कह रहे हैं। वही इसी कड़ी में ‘हम’ पार्टी की तरफ से भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ हवन-पूजन किया। वही इस दौरान जिले के गायत्री मंदिर में आयोजित हवन में ‘हम’ पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वही हवन में शामिल लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार की हरकतें सामने आ रही है, जिस तरह से अभद्र भाषा का उन्होंने प्रयोग किया उससे पता चलता है कि उनकी बुद्धि खराब हो गई है।नीतीश की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन: इस दौरान नीतीश कुमार के बयान से आहत हवन करा रहे पंडित जीतू तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि-शुद्धि के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है। हवन में भगवान से प्रार्थना कर उनके सद्बुद्धि की कामना की गई, शायद इससे सीएम की बुद्धि ठीक हो जाए।
जीतन राम मांझी से मांफी मांगे नीतीश
वही इस हवन-पूजन में शामिल पार्टी के दलित कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर अपशब्दों का प्रयोग कर सभी दलितों को अपमानित किया है। दलित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की है।