खराब स्वास्थ्य के कारण नीतीश के चुनाव प्रचार पर रोक, आज की सभी सभाएं भी हुई रद्द

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के कारण आज भी चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। लोकसभा की 40 सीटों में से 19 सीटों पर चुनाव हो चुका है। अब पांचवें चरण में 20 मई को पांच सीटों पर मतदान होना है। वहीं छठे और 7वें चरण में 8-8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वैसे तो चुनाव प्रचार में एनडीए ने पूरी ताकत लगा रखी है। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शेष बचे तीनों चरण के लिए बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन अचानक सीएम की बीमार पड़ने से कैंपेन पर असर पड़ा है। नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के बीच में लंबा रेस्ट भी ले रहे हैं। तीसरे चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ने 4 दिनों तक चुनाव प्रचार नहीं किया था। फिर तीन दिनों के चुनाव प्रचार और चौथे चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं। हालांकि जेडीयू नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही चुनाव प्रचार में फिर से ताकत लगाएंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री का आगे का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद फिर से सीएम का कैंपेन शुरू हो जाएगा। अस्वस्थ होने के कारण सीएम न तो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन के लिए बनारस गए थे और न ही दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए थे। वहीं अब चुनाव प्रचार में भी फिलहाल ब्रेक लगता दिख रहा है। मुख्यमंत्री अब तक 40 से अधिक जनसभा कर चुके हैं। उन्होंने पांच रोड शो भी किया है। प्रधानमंत्री के साथ भी कई जनसभा में मंच शेयर किया है। रविवार को पटना में पीएम मोदी के रोड शो में भी वह शामिल हुए थे। इसके अलावे वर्चुअल संवाद भी पार्टी कार्यालय में कर चुके हैं। जेडीयू की ओर से इस बार दो हेलिकॉप्टर प्रचार के लिए लिया गया है। जिसमें एक हेलिकॉप्टर मुख्यमंत्री के लिए रिजर्व है। जब भी मुख्यमंत्री प्रचार के लिए जाते हैं तो इसका प्रयोग करते हैं। वहीं दूसरे हेलिकॉप्टर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय झा, और मंत्री विजय कुमार चौधरी और गठबंधन के अन्य नेता साथ जाते हैं।

You may have missed