पटना में सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई एजेंडो पर लगेगी मुहर
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सरकार कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है। खासकर नई शिक्षा नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के तय वेतन के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों शिक्षकों का वेतन तय करने के बाद राज्य सरकार के प्रस्ताव भेज दिया था। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम के तहत कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर गए थे। मुख्यमंत्री के राज्य से बाहर रहने के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो सकी थी। दो सप्ताह के बाद आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसपर सबकी नजर है। संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। वही कैबिनेट की पिछली बैठक में कुल 11 एजेंडों पर सरकार ने मुहर लगाई थी। सरकार ने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, परिवहन विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी थी। सरकार ने बिहार पुलिस के पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को दूसरे राज्यों की तर्ज पर अनुसंधान करने की शक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी थी।