December 22, 2024

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश : NDA सरकार में सबकुछ ठीक, फ्लोर टेस्ट को लेकर सीएम ने कह दी बड़ी बात…..

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश दो दिवसीय दिल्ली दौरे से पटना वापस आ गए हैं। पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है। बहुच अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। वही इस दौरान फ्लोर टेस्ट को लेकर भी वो काफी संतुष्ट नजर आए। मीडियाकर्मियों ने जब सीएम नीतीश से ‘स्पेशल स्टेट’ के दर्जे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, सब बातचीच हुई है। यही नहीं उन्होंने 12 फरवरी को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर भी अपनी हामी भरते हुए कहा कि सब हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि, ‘सब नंबर का गेम है, नंबर हमारे पास है।’ बता दें कि सीएम नीतीश दो दिन से दिल्ली दौरे पर थे। नीतीश कुमार बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने के बाद दिल्ली गए थे। वही इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। आज नीतीश ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। उन्होंने भारत रत्न मिलने पर उन्हें बधाई भी दी। कुल मिलाकर देखें तो सीएम नीतीश का बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ कह रहा था। वह काफी आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे थे। NDA गठबंधन से लेकर फ्लोर टेस्ट तक की बात पर बेवाकी से जवाब दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed