December 23, 2024

PATNA : बेगूसराय गोलीबारी कांड मामले में नीतीश ने तोड़ी चुपी, कहा- कही यह सोची-समझी साजिश तो नहीं, जो हो रहा उससे अलर्ट होने की जरूरत

पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में कल साइको किलरों ने जमकर उत्पात मचाया। बता दे की अपराधियों ने 30 किलोमीटर में गोलियों की बारिश करते हुए 11 लोगों को गोली मारी दी। वही इसमें एक लोगों की मौत हो गयी। इस घटना पर पहली बार CM नीतीश का बयान आया है। वही उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में इसके लिए BJP को भी कटघरे में घेर लिया। वही उन्होंने कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही है, इससे तो साफ है कि जान बूझकर किया जा रहा है। वही CM नीतीश ने बेगूसराय की घटना को लेकर मीडिया के सवाल को जवाव देते हुए कहा कि पहले से ही लोगों को अलर्ट किया गया है। वही उन्होंने कहा की इस तरह की घटना पहले कभी भी नहीं घटी है। लेकिन जो चीजें हो रही है। उससे साफ स्पष्ट है कि अलर्ट होने की जरूरत है।

वही उन्होंने कहा कि हमलोग अब और ज्यादा अलर्ट होकर काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दे दिया गया है कि इस मामले में सभी एंगलों से जांच की जाए। हालांकि CM नीतीश ने बेगूसराय की घटना से स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं जोड़ा है, लेकिन उन्होंने ये अवश्य कहा कि जो चीजें हो रही हैं, उससे अलर्ट होने की जरूरत है। वही तो ऐसे में सवाल उठता है कि किनसे अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं उनका इशारा BJP की तरफ तो नहीं है। इससे पहले भी JDU के कई नेता कह चुके हैं कि BJP माहौल बिगाड़ सकती है। क्या CM नीतीश के बयान को इससे जोड़कर देखा जाना चाहिए।

 

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed